
भीलवाड़ा - वाल्मीकि समाज द्वारा सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच हुए।
आयोजन समिति सहसंयोजक छीतरमल गेंगट ने बताया कि समाज जनो एवम खेल प्रेमियों की उपस्थिति में प्रथम सेमीफाइनल - बाबा साहब क्रिकेट क्लब व वाल्मीकि फाइटर के बीच हुआ जिसमें बाबा साहब क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजयी रही ।
द्वितीय सेमीफाइनल - खाटू श्याम क्रिकेट क्लब व सांवरिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें खाटू श्याम क्रिकेट क्लब 56 रन से विजयी रही ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे सुखाड़िया स्टेडियम में बाबासाहेब क्रिकेट क्लब तथा खाटू श्याम क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, नंदकिशोर पारीक, श्यामलाल बी गारू, प्रहलाद आदिवाल, महावीर गेंगट, सत्यनारायण गोयर आदि उपस्थित थे।