गौमाताओं के लिये 101 जल व भोजन पात्र एवं पक्षियों के लिये परिंडे का निःशुल्क वितरण

By :  vijay
Update: 2025-04-24 14:08 GMT
गौमाताओं के लिये 101 जल व भोजन पात्र एवं पक्षियों के लिये परिंडे का निःशुल्क वितरण
  • whatsapp icon

भीलवाडा -मुस्कान फाउंडेशन के सात साल होने की खुशी में नगर निगम के काइन हाउस (सीताराम गौशाला) जो कि मुस्कान फाउंडेशन द्वारा गोद ली गई है में ’’प्रयत्नों से परिवर्तन’’ के सेवा कार्यों के अंतर्गत आज गौ माताओं के लिए 101 जल पात्र, 101 भोजन पात्र तथा 200 पक्षियों के परिंडो का निःशुल्क वितरण किया गया।

संस्था के दीपक मेहता ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी हंसराम   ने श्री कृष्ण जी की आरती के साथ की।

संस्था के अमित वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री   झाबर सिंह खर्रा ने ’’एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पेड़ लगाये।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने ट्री एम्बुलेंस की शुरुआत करी जिससे सार्वजनिक जगहों में लगे हुए पेड़ो को पानी पिलाया जाएगा एवं पशु जल सेवा हो सकेगी।

Tags:    

Similar News