निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 400 रोगियों का हुआ परीक्षण

By :  vijay
Update: 2025-04-08 10:06 GMT
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 400 रोगियों का हुआ परीक्षण
  • whatsapp icon

आकोला, पेसवानी विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आकोला जिला मुद्रक संघ और नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्रमिलाताई ओक हॉल, आकोला में एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भारत सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैंसर सहित कई गंभीर और जटिल बीमारियों से पीड़ित 400 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श और औषधियां निशुल्क प्रदान की गईं।

नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष वैद्य हंसराज चैधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आयुर्वेद और पादप चिकित्सा पद्धति के माध्यम से गंभीर बीमारियों का सफलतापूर्वक उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि संयमित जीवनशैली और सकारात्मक मानसिकता के सहारे अनेक रोगों का निदान किया जा सकता है। वैद्य चैधरी ने बताया कि एलोपैथिक पद्धति में जहाँ रोगियों को इलाज के नाम पर भयभीत किया जाता है, वहीं आयुर्वेदिक उपचार प्रणाली रोगियों को प्रोत्साहित कर आत्मबल बढ़ाने का कार्य करती है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नवग्रह आश्रम के माध्यम से कैंसर जैसे असाध्य रोगों का भी इलाज संभव हुआ है। आज आयोजित शिविर में ही ऐसे 10 रोगियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो पहले कैंसर से पीड़ित थे, और आयुर्वेदिक इलाज के बाद अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। यह आश्रम की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

इस शिविर में शुगर, थायरॉयड, बवासीर, किडनी संबंधी विकार, सिरोसिस, लकवा आदि जैसी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की भी जाँच की गई। रोगियों को नवग्रह आश्रम के अनुभवी वैद्यों और डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क परामर्श और औषधियाँ प्रदान की गईं। इस मौके पर डॉक्टर यज्ञ पाटिल, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार चैधरी, डॉक्टर पंकज सैनी तथा शरद वानखेडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला मुद्रक संघ के अध्यक्ष प्रदीप खुरगुड़े ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नवग्रह आश्रम जैसे संस्थानों की ओर से की जा रही सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।

उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए हंसराज अहीर ने केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने नवग्रह आश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से देशभर के मरीजों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में उनके संसदीय क्षेत्र में भी ऐसे ही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें विधायक नितिन देशमुख, विधायक रणधीर सावरकर, विधायक साजिद खान पठान, जनता बैंक के अध्यक्ष रमाकांत खेतान, पूर्व विधायक डालू गुरुजी, पूर्व कोट शहर अध्यक्ष रामचंद्र बरेटिया प्रमुख रूप से शामिल थे। इन सभी ने चिकित्सा शिविर की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे दिन लोगों का आना-जाना लगा रहा। विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों को एक ही स्थान पर अनुभवी डॉक्टरों से परामर्श और इलाज मिलने से मरीजों में काफी संतोष और उत्साह देखा गया। कई रोगियों ने आयुर्वेदिक इलाज से मिली राहत के अनुभव साझा किए और नवग्रह आश्रम का आभार प्रकट किया।

इस चिकित्सा शिविर ने न केवल रोगियों के लिए राहत का कार्य किया, बल्कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में विश्वास भी बढ़ाया। संयमित जीवनशैली और आयुर्वेद के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने में यह आयोजन अत्यंत सफल सिद्ध हुआ। इस दौरान मुद्रक संघ के सचिव राजीव देशमुख संतोष धर्मकार नंदकिशोर माहिती आरिफ खान के अलावा इस जिला कलेक्टर अकोला अजीत कुमार पुलिस अधीक्षक अकोला बच्चन सिंह अकोला महानगरपालिका के आयुक्त सुनील लगाने तहसीलदार सुरेश कंवले मौजूद रहे

Similar News