स्वामी जी श्री रामचरण जी महाराज के निर्वाण दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 18 को

Update: 2025-04-16 12:32 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय में स्वामी जी श्री रामचरण जी महाराज के निर्वाण दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शुक्रवार 18 अप्रेल किया जा रहा है।

चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि दिनांक 18 अप्रेल शुक्रवार को अन्र्तराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रणेता प्रातः स्मरणीय स्वामी जी श्री रामचरण जी महाराज के निर्वाण दिवस पर रामस्नेही चिकित्सालय के आउटडोर विभाग मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसमे जनरल मेडिसिन में डॉ. सतीश पांडे, डॉ. पुनित जैन, डॉ. राकेश मूंदड़ा, नेत्र रोग विभाग में डॉ. सुरेश भदादा़, जोड एवं हड्डी रोग विभाग में डॉ. अपूर्व शास्त्री, डाॅ. विनोद कुमार नागर, लेप्रोस्कोपिक व जनरल सर्जरी विभाग में डॉ. सुनील उपमन्यु, डॉ. योगेश दरगड, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डॉ सुरभि पिपलानी, डाॅ. स्मिता गौड, नवजात एवं शिशु रोग विभाग में डॉ. चन्द्रप्रकाश सोनी, डॉ. पूजा जैन, दंत रोग विभाग में डॉ वैभव पारीक, डॉ. दृष्टि शास्त्री, न्यूरोसर्जरी विभाग में डॉ राजेंद्र धारीवाल द्वारा, हृदय रोग विभाग में डाॅ. अनुराग जैन, नाक कान गला रोग विभाग में डाॅ. विभा चैरडिया, आहार विशेषज्ञ श्रीमती भाग्यश्री सोनी एंव निःसंतानता रोग विशेषज्ञ डाॅ. रजनी तंवर (उदयपुर) द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

Similar News