एक ही छत के नीचे मिली निःशुल्क जांच, उपचार व दवाइयों की सुविधा

Update: 2025-12-15 12:48 GMT

भीलवाड़ा । वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आमजन को व्यापक स्तर पर निःशुल्क जांच एवं उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों में ‘आरोग्य शिविरों’ का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन को एक ही छत के नीचे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार, दवाइयों का वितरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर के दौरान जिले में 31 हजार 869 लोगों ने मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

जिला स्तरीय शिविर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित

जिला स्तरीय आरोग्य शिविर आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज संबद्ध महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जिले के हजारों नागरिकों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। साथ ही राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

जनप्रतिनिधियों ने किया शिविरों का शुभारंभ

राजकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर श्री राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि श्री संजय जैन, श्री प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने विकासात्मक प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की स्टॉल्स का निरीक्षण कर आमजन को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वर्षा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण गौड सहित विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे चिकित्सक, अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

स्वास्थ्य व जनकल्याण सरकार की प्राथमिकता

कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक श्री अशोक कोठारी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सरकार का उद्देश्य प्रदेश की जनता को स्वस्थ, शिक्षित एवं खुशहाल बनाना है। उन्होंने आमजन से आरोग्य शिविरों में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।

गरीब को गणेश मानकर हो रहा विकास

नगर निगम महापौर श्री राकेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर विकास कार्य कर रही है, जिससे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने जरूरतमंदों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

शिविर में हजारों रोगियों का पंजीयन कर 31 हजार 869 लोगों को किया लाभान्वित

जिलेभर में कुल 661 चिकित्सा संस्थानों में आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों का पंजीयन कर कुल 31 हजार 869 लोगों को लाभान्वित किया गया। इनमें जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, सर्जरी, अस्थि रोग, कैंसर, एनसीडी जांच, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, शिशु जांच व टीकाकरण सहित विभिन्न विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की गईं। हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया, टीबी, अंधता सहित गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग डायग्नोस्टिक जांचों के माध्यम से की गई तथा आवश्यकतानुसार उपचार एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में आभा आईडी निर्माण के लिए पृथक काउंटर स्थापित किया गया, जहां नागरिकों की आभा आईडी बनाकर उन्हें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जोड़ा गया।

शिविर के सफल आयोजन में डॉ. राजेन्द्र सिंह लखावत, डॉ. शुभम माहेश्वरी, मुकुटराज सिंह शक्तावत, सिराज खान सहित जिला चिकित्सालय एवं सीएमएचओ कार्यालय के विभिन्न अनुभाग अधिकारियों व कार्मिकों का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने सभी आगंतुक अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, कार्मिकों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रक्तदान शिविरों में 89 लोगों ने रक्तदान कर, जीवन रक्षा का लिया संकल्प-

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भीलवाड़ा में सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 3 प्रमुख स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए गये जिसमें कुल 300 यूनिट संग्रह का लक्ष्य रखा गया। जिसमें 89 लोगों ने रक्तदान कर, जीवन रक्षा का संकल्प लिया। जिससे कि जरूरतमंद मरीजों के लिए पर्याप्त रक्त उपलब्धता सुनिश्चित कर समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को सुदृढ़ किया जा सके। शिविर में बड़ी संख्या में अधिकारियों व कार्मिकों सहित युवाओं और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने कहा कि “रक्तदान महादान है, जो किसी के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। इन शिविरों में आमजन, युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम रक्तदान शिविर सोना प्रोसेस इंडिया लिमिटेड, गुवारड़ी (भीलवाड़ा) में, द्वितीय शिविर सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में तथा तृतीय शिविर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में नाहर कॉम्प्लेक्स, सेवा सदन रोड, भीलवाड़ा में आयोजित किया गया।

Tags:    

Similar News