माधव गौशाला में गोग्रास योजना : गोभक्त धाकड़ ने किया 25,000 का चेक भेंट

Update: 2025-05-05 07:45 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान द्वारा नौगांवा स्थित माधव गौशाला में एक महत्वपूर्ण पहल जारी है. संस्थान गौशाला में पल रही गायों के लिए पर्याप्त और पौष्टिक चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोग्रास योजना चला रहा है। इसमें रविवार को गोभक्त मदनलाल धाकड़ ने गौशाला को 25,000 का चेक भेंट किया, जो गौमाता के प्रति उनकी श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डी.पी. अग्रवाल एवं सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने संयुक्त रूप से इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत दानदाताओं से 1500 रूपये की राशि का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। यह दान राशि गौशाला में निवास कर रही गायों के लिए हरा चारा, अनाज, खल एवं अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की व्यवस्था करने में सहायक होगी।

अध्यक्ष डी.पी. अग्रवाल ने कहा, "गोग्रास योजना हमारी गौशाला की गायों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी दानदाताओं से विनम्र अपील करते हैं कि वे इस पुण्य कार्य में अपनी उदारतापूर्वक सहभागिता करें।"

गौशाला प्रबंधन समिति ने यह भी आश्वस्त किया है कि दान की गई प्रत्येक राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता के साथ केवल गौमाता के चारे और उनकी देखभाल के लिए ही किया जाएगा। इच्छुक दानदाता इस योजना में अपना योगदान देने के लिए गौशाला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मंदिर में सांवलिया सेठ के राजभोग, पूजा, श्रृंगार एवं अखंड ज्योत के लिए भी भक्तगण अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, जिसके लिए संस्थान के कार्यकर्ता संपर्क अभियान चला रहे हैं। गौशाला द्वारा गाय गोद लेने का कार्यक्रम भी निरंतर जारी है, और जिन भक्तों ने गत वर्ष गाय गोद ली थी, वे अपना नवीनीकरण करवा सकते हैं। 11 मई को नृसिंह जयंती मनाई जाएगी। भगवान नृसिंह खंभ फाड़ प्रकट होंगे। हिरण्यकश्यप झांकी के रूप में घर-घर जाकर लोगों को डराएगा। नृसिंह भगवान के मुखोटे की झांकी भी सजाई जाएगी

Similar News