श्री सांवरिया सेठ मंदिर, नौगांवा में नृसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 11 को

भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर, नौगांवा में वैशाख शुक्ल चतुर्दशी, रविवार, 11 मई 2025 को भगवान नृसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह वार्षिक उत्सव इस वर्ष और भी अधिक आध्यात्मिक और दर्शनीय होने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत प्रातः काल भगवान का विशेष श्रृंगार और दूध व पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। सायं 6 बजे भगवान विष्णु के नृसिंह रूप के खंभ फाड़ अवतार का अद्भुत प्रदर्शन होगा, जो धर्म की स्थापना और बुराई के विनाश का प्रतीक है। भंवरलाल दरगड़, मनीष बहेड़िया और सुनील नवाल का कहना है कि आयोजन का एक विशेष आकर्षण यह है कि भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में एक युवक हिरण्यकश्यप का रूप धारण कर घर-घर जाकर अत्याचार और अहंकार के विरुद्ध भगवान नारायण के पराक्रम की याद दिलाएगा।
श्री सांवरिया सेठ मंदिर समिति और नौगांवा के ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य और अलौकिक दृश्य के साक्षी बनने और भगवान नृसिंह का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है। यह आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और भक्तों की बढ़ती हुई भागीदारी के साथ और भी उत्कृष्ट होता जा रहा है।