नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव 12 को, बहेगी भजनों की बयार
By : vijay
Update: 2025-04-11 11:43 GMT

भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा। अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि सुबह 7 बजे हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, 7.30 बजे मुख्य यजमानों की ओर से हवन अनुष्ठान, 9 बजे 108 बार घूमन्तु छात्रावास के बच्चों की ओर से हनुमान चालीसा पाठ, दोपहर 12 बजे महाआरती, 12.15 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। महामंत्री कैलाश डाड व सहमंत्री श्रवण सेन ने बताया कि गुंजन भजन मंडली रायला के गायक कलाकार सत्यनारायण की टीम की ओर से भजनों का कार्यक्रम रहेगा। तिरुपति बालाजी रूप में भव्य श्रृंगार किया जाएगा।