निमाड़ी के बालाजी मंदिर में चतुर्थ पाठोत्सव पर विशाल भंडारा संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-28 14:17 GMT
निमाड़ी के बालाजी मंदिर में चतुर्थ पाठोत्सव पर विशाल भंडारा संपन्न
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा -पंचवटी स्थित निमाड़ी के बालाजी मंदिर प्रांगण में आज चतुर्थ पाठोत्सव के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धा और उल्लास से ओतप्रोत इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय अशोक कोठारी एवं भूतपूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ-साथ पंचवटी विकास समिति के संस्थापक डॉ. श्यामसुंदर भट्ट, मुख्य संरक्षक कैलाश जिनगर, अध्यक्ष विक्रम झा, सचिव अभिषेक चंडालिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर आयोजन की गरिमा में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में समस्त आगंतुकों का ससम्मान स्वागत किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और धार्मिक वातावरण में भक्ति का अनूठा संचार देखने को मिला।

इस अवसर पर कॉलोनीवासियों ने विधायक कोठारी को क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट, सर्कल से जुड़े प्रशासनिक मुद्दे एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक महोदय ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "जनहित के प्रत्येक विषय को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और संबंधित विभागों के समन्वय से शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।"

कार्यक्रम में अशोक जिनगर, विनोद सिंह, सुनील नामदेव, राहुल जैन, देवराज सिंह, जतिन जिनगर, मिथिलेश शर्मा, हस्तीमल आँचलिया सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनकी सक्रिय सहभागिता से आयोजन अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा।

समस्त क्षेत्रवासियों ने इस भव्य आयोजन को बड़े उत्साह, श्रद्धा एवं सामाजिक एकता के साथ संपन्न किया, जिससे धार्मिक वातावरण में नई ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ।

Tags:    

Similar News