पर्यावरण संरक्षण को लेकर भीलवाड़ा में नवाचार, दो नागरिकों को मिला सम्मान

(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। यह पहल राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
मार्च माह में "हरियाली के साथ सेल्फी" थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से दो प्रतिभागी वंदना नवल आरसी व्यास कॉलोनी और योगेश दाधीच को जिला कलेक्टर ने प्रंशसा पत्र देकर स्मानित किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और ऐसे नवाचार आमजन को प्रेरित करने का माध्यम बनते हैं। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत आयोजित मासिक थीम प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आह्वान किया।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने जानकारी देते हुए कहा की मई माह की थीम "ऊर्जा संरक्षण" निर्धारित की गई है। नागरिक अपनी प्रविष्टियाँ 25 मई 2025 तकinnovationrspcbbhilwara@gmail.com पर भेज सकते हैं।