भगवानपुरा विद्यालय में 53 बच्चों को जर्सियां वितरण की

Update: 2025-12-16 14:32 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के भगवानपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह के द्वारा 53 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए जर्सियां वितरण की । प्रधानाध्यापक गोपाल जाट ने बताया कि समाज सेवक सांवर जाट ने सर्दी को देखते हुए विद्यालय के 53 जरुरत मंद बच्चों को जर्सियां वितरण की गई । इस दौरान नारायण गाड़री, रामनारायण जाट, दिनेश जाट, विष्णु जाट आदि कई मौजूद रहे ।।

Similar News