निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोदूकोटा सरपंच उप चुनाव स्थगित
By : vijay
Update: 2025-05-13 14:52 GMT
भीलवाड़ा । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 31दिसंबर 2024 तक विभिन्न कारणो से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी।
इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एवं जन-धन को किसी प्रकार की क्षति/ नुकसान न हो, को ध्यान में रखते हुए उक्त उप चुनाव कार्यक्रम को प्रत्याहरित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले की पंचायतीराज संस्थाओं के अन्तर्गत पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत कोदूकोटा के सरपंच पद हेतु दिनांक 26 मई 2025 को होने वाले उप चुनाव के संदर्भ में 09 मई 2025 को जारी लोकसूचना को तुरन्त प्रभाव से प्रत्याहरित किया है।