भीषण आग से लाखों का नुकसान करीब छः घंटे बाद आग पर काबू पाया

गंगरार भीषण आग से लाखों का नुकसान करीब छः घंटे बाद आग पर काबू पाया, उपखंड मुख्यालय पर स्थित बस स्टैण्ड के समीप प्रकाश चंद्र पुत्र रूप लाल तेली के मकान के पीछे नोहरा स्थित है।जिसमें रात्रि के 12 के करीब अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। वही गृह स्वामी दिन भर की थकान के चलते मकान में कमरे के भीतर सो रहे थे। उनके मकान के पास स्थित पड़ोसी छत पर सोए हुए थे उन्हें आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी जिस पर उन्होंने गृह स्वामी को आवाज़ लगाई।आग आग की चीख पुकार सुनकर आस पास से लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसपर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन ने आग लगने की सूचना संबंधित विभाग को एवं आस पास के औद्योगिक क्षेत्रों को भी जानकारी उसके बावजूद अग्निशमन वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया।आस पास के की फैक्ट्रियों के दमकल वाहन या तो खराब पड़े या उनमें टेक्निकल समस्या आ रही है।रात्रि के समय में तीन वाहन ही ठीक अवस्था में पाए गए जो कि कपासन क्षेत्र में आग लगने से वहां गए हुए थे।ऐसे में अन्यत्र स्थान पर घटना होने पर क्या होगा यह तो भगवान ही जाने काफी देर बाद हिंदुस्तान जिंक से एक अग्निशमन वाहन गंगरार पहुंचा। इस दौरान मौके उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मकान से कुछ दूरी पर स्थित ट्यूबवेल को भी चलाया गया और अग्निशमन वाहन को पानी उपलब्ध कराया लगभग छः घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। मकान मालिक ने बताया कि नोहरे में रखा पशुओं के लिए चारा 5 टैक्टर लकड़ी, 25 कट्टे सीमेंट के,दो साइकिलें,लोहे के 40 चद्दर,लकड़ी के तीन दरवाजे, और बारसोद लग रहे थे जो आग की भेट चढ़ गए।जिससे करीब तीन लाख का नुकसान होने का अनुमान है।
आग लगने की घटना के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन समय पर आमजन के लिए उपलब्ध नहीं होना चिंता का विषय जिसे लेकर ग्रामीण लोगों में भारी रोष देखने को मिला।हाल ही स्टेशन गंगरार पर आग लगने की घटना घटित हुई थी उस दौरान भी अग्निशमन वाहन समय पर उपलब्ध नहीं हो पाया। उस दौरान भी लोगों ने इस समस्या को लेकर अपनी आवाज उठाई थी एवं जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था उसके बावजूद भी हालत जस के तस बने हुए हैं।