दीवाना शाह बाबा कपासन दरगाह में होगा रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
By : vijay
Update: 2025-05-14 06:11 GMT
भीलवाड़ा | रंगरेज समाज का रंगरेज विवाह सम्मेलन 16 जून को कपासन दरगाह स्थित कबीर मंजिल में होगा। रंगरेज समाज चोखला मंदारिया की बैठक में तय किया गया कि समाज के उथान के लिए अनावश्यक खर्च से बचा जाएं बच्चे बच्चियों को शिक्षा की ओर अग्रेषित किया जाए शिक्षित वर्ग और आमजन से अपील की गई कि वे समाज के विकास में सहयोग करे। आयोजन राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार होगा।
समाज के सदर मोहम्मद सलीम रंगरेज कुरज, सेक्रेटरी समसूदीन गोरी, ख़ज़ांची मजीद हुसैन रेलमंगरा सहित कई पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद रहे चोखला मंदारिया के मीडिया प्रभारी अब्दुल रज्जाक रंगरेज कुरज वे खलील डायर ने दी।