आदिगौड़ ब्राह्मण सभा न्यास का सदस्यता अभियान शुरू
भीलवाड़ा |आदिगौड़ ब्राह्मण सभा न्यास की कार्यसमिति की अनौपचारिक बैठक न्यास के ऋषि भवन में आयोजित की गई न्यास प्रवक्ता दीपक गौड़ ने बताया कि न्यास अध्यक्ष श्याम सुन्दर तिवाड़ी की अध्यक्षता में कार्यसमिति द्वारा प्रस्ताव रखा गया की न्यास के महिला मंडल और नवयुवक मंडल का गठन किया जाना चाहिए जिससे न्यास की पहुंच समाज के अधिक से अधिक सदस्यों तक बने
जिसकी न्यास कार्यसमिति ने सर्व सम्मति से अनुशंसा की और न्यास मंत्री प्रशान्त सुरोलिया ने बैठक का संचालन किया न्यास अध्यक्ष ने प्रस्ताव स्वीकार किया और संगठन प्रभारी दीपक गौड़ को दिशा निर्देश दिए की उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मंडलों का गठन कर सदस्यता अभियान चलाया जाए और 31 मई तक सूची कार्यालय में प्रस्तुत करें
कोषाध्यक्ष दामोदर शर्मा ने कहा कि मंडलों के गठन से न्यास द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ समाज के सभी बंधुओं को प्राप्त हो सकेगा इस हेतु सदस्यता फार्म और रसीद बुकें उपलब्ध कराई गई| बैठक के उपरान्त न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया