राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतिभाओं को सम्मानित किया

भीलवाड़ा" फिट है तो हिट है इन्डिया " .. हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा संगीत कला केन्द्र भीलवाड़ा का परिसर ! अवसर था अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा जिले की विभिन्न क्षैत्रों की पांच सौ प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में आयोजित अभियान के अन्तर्गत स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पदक प्राप्त ज़िले के बाॅक्सिंग खिलाड़ीयों को तथा उभरती बाक्सिंग प्रतिभाओं के सम्मान का !
स्थानीय संगीत कला केन्द्र ग्राउंड में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डाॅ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सोनी व जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ चेतना सुनील जागेटिया के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कान्ता बी एल मेलाणा , जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नीलम दरगड़, जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव सुमन बाहेती, जिला समाज सेवा सचिव गीता जगदीश मून्दड़ा , जिला शिक्षा सचिव इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी , जिला पर्यावरण सचिव एस्ट्रोलॉजर चेतना बसेर, जिला पदाधिकारी रामचन्द्र मून्दड़ा, कमलेश डाड एवं क्लब के अन्य पदाधिकारियों के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित कर बाक्सिंग खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित किया गया !
सम्मान कार्यक्रम में आर. वी. बॉक्सिंग एकेडमी भीलवाड़ा के कोच राजेश कोली एवं विजय पारीक तथा आर. वी. बॉक्सिंग एकेडमी भीलवाड़ा की निम्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया - महिला वर्ग में भवप्रीता पारीक-जूनियर नेशनल, प्रियल गर्ग- नेशनल स्कूल गेम्स में सिल्वर पदक, प्रियांशी बसीटा-नेशनल केवी स्वर्ण पदक, कोमल बंजारा-केवी नेशनल में भागीदारी, वेदांता पारीक-स्कूल नेशनल में भागीदारी, रिंकू मेवाड़ा- राज्य स्तरीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक , रिद्धिमां जांगीड़- राज्य स्तरीय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक, आशिता पारीक-राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में कांस्य पदक व राज्य स्तरीय यूथ प्रतियोगिता में सिल्वर पदक, अदिति पारीक- राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में कांस्य पदक, राज्य स्तरीय यूथ प्रतियोगिता में सिल्वर पदक।
पुरूष मुक्केबाज वर्ग में - क्षितिज कोली- राज्य स्तरीय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक, राघव गर्ग-राज्य स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक, हितेश सिरोठा- साउथ ईस्ट सीबीएसई नेशनल में गोल्ड पदक , रूद्र प्रताप सिंह राठौड़-साउथ ईस्ट सीबीएसई नेशनल में सिल्वर पदक ! इसी भांति उदयमान नये बॉक्सर के रूप में गुनगुन माली , निरर्जरा सांसी , विनू शर्मा , अहान शर्मा , प्रज्जवल मीणा एवं अन्य खिलाड़ीयों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया गया !
प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डाॅ अशोक सोडाणी ने कहा कि पूरे देश में क्लब की 131 जिला शाखाओं द्वारा वर्ष 2016 से प्रति वर्ष हजारों प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है!
आर. वी. बॉक्सिंग एकेडमी भीलवाड़ा के कोच राजेश कोली एवं विजय पारीक ने सभी अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया तथा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा एवं स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान का आभार व्यक्त किया !