विभिन्न श्रेणियों में भीलवाड़ा डाक मण्डल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित

By :  vijay
Update: 2025-05-07 13:52 GMT
विभिन्न श्रेणियों में भीलवाड़ा डाक मण्डल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
  • whatsapp icon



भीलवाडा, । गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में डाक सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों में भीलवाड़ा डाक मण्डल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर के मुखिया बी.एल. सोनल द्वारा भीलवाड़ा डाक मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

डाकघर अधीक्षक ने बताया कि सम्पूर्ण अजमेर रीजन में भीलवाड़ा मण्डल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डाक जीवन बीमा-पीएलआई के क्षेत्र में 4.78 करोड़ न्यू प्रीमियम अर्जित कर प्रथम स्थान, ग्रामीण डाक जीवन बीमा आरपीएलआइ में 1.91 करोड़ न्यू प्रीमियम अर्जित कर द्वितीय स्थान, 55212 नेट लाईव खाते खोलकर द्वितीय स्थान एवं डाक प्राप्ति के दिन ही डाक वितरण दक्षता - डी$0 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके लिए भीलवाड़ा जिले के डाकघर अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सर्वाधिक नेट लाईव खाते खोलने में उप डाकपाल आसींद श्रवण कुमार छीपा, शाखा डाकपाल शक्करगढ भंवर लाल पाराशऱ, डाक अधिदर्शक गुलाबपुरा उप मण्डल केदारमल बलाई को सम्मानित किया गया। डाक प्राप्ति के दिन ही अपनी बीट की समस्त डाक वितरित करने में पोस्टमेन प्रधान डाकघर भीलवाड़ा मैनाराम खाती, सर्वाधिक डाक बुकिंग में शाखा डाकपाल डाबला भारती कोली एवं सर्वाधिक आधार एनरोलमेंट हेतु डाक सहायक प्रधान डाकघर भीलवाड़ा सुबोध सैनी को सम्मानित किया गया।

पीएलआई/आरपीएलआई के क्षेत्र में सर्वाधिक व्यवसाय अर्जित करने में डायरेक्ट एजेंट नेहा मेवाड़ा, आज़ाद सिंह राठौड़, तेजेंद्र खिंची, संदीप पटवारी एवं सोनिया धाकड़ तथा रामचंद्र भील शाखा डाकपाल लाछुड़ा, जगदीश चन्द्र जोशी शाखा डाकपाल नाहरी, भारती कोली शाखा डाकपाल डाबला को सम्मानित किया गया।

शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में भीलवाड़ा में आधार नामांकन सेवाओं में वृद्धि व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे डाकघर के बचत खातें में प्राप्ति हेतु कार्य किया जायेगा साथ ही समस्त विभागीय योजनाओं का विस्तार किया जायेगा।

Tags:    

Similar News