रानीखेड़ा गांव में चित्तोडी अष्टमी पर शक्ति का प्रतीक नेजा निकला
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-05-05 12:30 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती रानीखेड़ा गांव में सोमवार को चित्तोडी अष्टमी पर शक्ति का प्रतीक नेजा निकला। ग्रामीणों ने बताया कि इस दिन चामुंडा माता की विशेष पूजा अर्चना व आरती हुई। दोपहर एक बजे शक्ति प्रतीक नेजा निकला जो चारभुजा मंदिर, तेजाजी व हनुमान मंदिर, चिकित्सालय के पास देवनारायण मंदिर, जोगणिया माता मंदिर होते हुए चामुंडा माता मंदिर पहुंचा। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया है।