राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आरोग्य शिविर में लोग हुए लाभान्वित, उमड़ी भारी भीड़
भीलवाड़ा। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार को आयोजित आरोग्य शिविर यानी स्वास्थ्य महाकुंभ में भारी भीड़ देखने को मिली। दोपहर तक हजारों आमजन स्वास्थ्य जांच और परामर्श के लिए अस्पताल पहुंचे।
शिविर का शुभारंभ शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिला प्रभारी संजय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़, विधायक कार्यालय प्रभारी बाबूलाल टांक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। सभी ने शिविर का बारीकी से अवलोकन किया और खुद भी स्वास्थ्य जांच करवाई।
शिविर में पंजीयन के बाद हर मरीज की बीपी और शुगर की जांच की गई, इसके बाद संबंधित चिकित्सक ने परामर्श दिया। दवाइयों की व्यवस्था भी शिविर स्थल पर की गई। मोतियाबिंद से लेकर कैंसर तक, सभी गंभीर रोगों का इलाज और महंगी जाँचें पूरी तरह नि:शुल्क कराई गईं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ के अनुसार, सुबह शुभारंभ के बाद से ही सभी विशिष्ट ओपीडी में भीड़ बढ़ गई है। कई जटिल ऑपरेशनों की प्रक्रियाएं जल्द शुरू की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक मरीज लाभान्वित हो सकें। मोतियाबिंद, हर्निया, महिलाओं की बचेदानी के ऑपरेशन, कुल्हे और घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण जैसी जटिल प्रक्रियाओं के लिए मरीजों का चयन किया जा रहा है। हृदय रोगियों के लिए ईसीजी और 2डी ईको कार्डियोग्राफी जैसी महंगी जाँचें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जरी, हड्डी रोग, केंसर और ईएनटी विभाग के चिकित्सक पूरी टीम के साथ मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।
साथ ही एमजीएच ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और उनका आभार व्यक्त किया। शिविर की व्यवस्थाओं में पूरे एमजीएच स्टाफ और सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।
---
अगर चाहो तो मैं इसे और **अखबार जैसी, छोटे पैराग्राफ और हेडलाइन के साथ पढ़ने में आसान स्टाइल** में भी बदल सकता हूँ।
क्या मैं वैसा कर दूँ?
