हनुमान जन्मोत्सव पर सुरास से आएगा चंवरा के हनुमान जी के भव्य जुलूस
By : vijay
Update: 2025-04-10 14:28 GMT

बड़लियास (रोशन वैष्णव) बड़लियास के निकटवर्ती सुरास गांव से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेवाड़ का प्रसिद्ध स्थल बैडच नदी के किनारे चंवरा के बालाजी आएगा जुलूस सूरास तेजाजी चौक से जुलूस शुरू होगा 12 अप्रैल शनिवार को 3:00 बजे शुरू होगा शाम को 6:00 बजे चंवरा के बालाजी मंदिर पहुंचेगा जुलूस में अखाड़ा इत्र पुष्प वर्षा ढोल नगाड़े के साथ गांव के मुख्य मार्गो से गुजरेगा जुलूस में आसपास के गांव के सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेंगे इससे पहले हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सुरास बालाजी मंदिर पर संगीत में सुंदरकांड पाठ होगा प्रातः 9:00 बजे 11:15 तक चलेगा और 12:15 बजे छप्पन भोग झांकी दर्शन वह महा आरती होगी तत्पश्चात महाप्रसादी वितरित होगी