विश्व पृथ्वी दिवस पर भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कि‍ये

Update: 2025-04-23 07:24 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। विश्व पृथ्वी दिवस पर आज भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा द्वारा मंगलवार को पर्यावरण जागरूकता हेतु निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाखा के मीडिया प्रभारी जितेंद्र बाटिया ने बताया कि मैक्स माउंट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा में 100 बच्चो ने पर्यावरण सम्बन्धित पोस्टर बनाए एवं विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाये।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , किसनावतों की खेड़ी, भीलवाड़ा में में लगभग 75 बच्चों ने पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पोस्टर बनाएं और विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मॉडल बनाये।परिषद् द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया एवं पक्षियों के लिए परिंङे लगाए गए ।

दोनों विद्यालय मे बच्चों को आजीवन पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया। उच्च संदेश प्रेषित करने वाले मॉडल एवं पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को पारितोषिक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शाखा की ओर से अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्रा, सचिव सतीश बोहरा, महिला संयोजिका निशा सेंकड़ा, एवं उमा मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे। मैक्स माउंन्ट विद्यालय की प्रिंसिपल मैना जैन एवं विद्यालय स्टॉफ का सहयोग रहा एवं राजकीय विद्यालय किसनावतों की खेड़ी विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील देसाई एवं सारिका चतुर्वेदी एवं विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा। भविष्य में भी विद्यालय प्रबंधन को ऐसे कार्यक्रम आयोजित आयोजित करने हेतु आग्रह किया गया।

Similar News