भारत विकास परिषद शाहपुरा केकड़ी जिले की ऑनलाइन बैठक

By :  vijay
Update: 2024-09-28 10:52 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अंतर्गत शाहपुरा केकड़ी जिले की ऑनलाइन बैठक बीती रात हुई। इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि गया कि राजस्थान मध्य प्रांत की 53 ही शाखाएं सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र का शुभारंभ करेंगी। यह योजना वहां के वांचित, समाज से उपेक्षित, पीड़ित व अभावग्रस्त मानव के बीच प्रांतीय संयोजक नियुक्त कर सेवा उपक्रम , भजन, स्वास्थ्य, संस्कार व भारतीय उत्सव उनके बीच मनाए ऐसा निर्णय लिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने ऑनलाइन बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि नवीन सदस्यता अभियान शाखाएं चलाएं। सदस्यता पर बल दिया जाए। नवीन शाखाओं का संयोजन प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी बनाकर युवा दंपतियों को जोड़कर भारत विकास परिषद का सर्वांगीण विकास करना है। इन दो जिलों में नवीन शाखा का सरवाड, खादेड़ा, शाहपुरा, रायला, कोटडी, मानपुरा, बनेड़ा जैसे क्षेत्र के लिए कार्य परिषद करें। उसके लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए। 31 अक्टूबर तक शाखाएं बाकी रह रहे विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह सक्रिय रहते हुए पूर्ण करें। प्रांतीय उपाध्यक्ष सम्पर्क गोविंद अग्रवाल ने कहा कि शाखाओं में परिषद के विचारों के विस्तार के लिए शहर के अति विशिष्ट व्यक्तियों की सूची 25 25 कार्यकर्ताओं सूची बनाकर प्रांत को भेजे ताकि भारत विकास परिषद के विचार उनसे साझा किया जा सके। प्रांतीय महापुरुष जयंती संयोजक महावीर सोनी ने कहा कि सभी शाखाएं पूर्ण निष्ठा एवं लगन से कार्य करें। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने पर जोर दिया गया। शाखा के पालक प्रभारी एवं प्रांतीय संयोजक को सभी शाखों की प्रगति से प्रांतीय अध्यक्ष को अवगत कराने की बात कही गईं।

Similar News