पंचवटी विकास समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 76वाँ गणतंत्र दिवस !

By :  vijay
Update: 2025-01-26 18:01 GMT

 

भीलवाड़ा /पंचवटी विकास समिति के तत्वावधान में कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया ! समिति के सदस्यों द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पालन करते हुए कॉलोनी के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को झण्डा रोहन के लिये आमंत्रित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्याम सुंदर भट्ट, कैलाश जीनगर, हरिमोहन पंचोली, प्रदीप दुआ एवं उत्तम गर्ग द्वारा झंडारोहण किया गया! समिति अध्यक्ष विक्रम झा तिरंगे की महत्ता से अवगत करवाया और कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन- बान- शान है, हर परिस्थिति में हमें इसकी गरिमा को बनाये रखना चाहिए। वही समिति द्वारा कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल में बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विजेताओं को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया ! कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही! कार्यक्रम समापन होने उपरान्त स्नेह भोज का आयोजन किया गया! इस अवसर पर समिति सचिव अभिषेक चंडालिया, हस्ती मल आंचलिया,अशोक जिनगर, विनोद सिंह, मुकेश लौट, गोवर्धन यादव, शम्भु लाल वर्मा, देवराज सिंह, सुनील नामदेव, राहुल कटारिया, दीपक बसेर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!

Similar News