लेबर कॉलोनी में पाइप लाईन खोदी, टूटे नल कनेक्शन, लोग परेशान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-30 12:33 GMT
भीलवाड़ा । लेबर कॉलोनी में पाइप लाईन बिछाने की शुरूआत के साथ ही लोगों के लिए परेशानियां शुरू हो गई है। सब्जी मण्डी क्षेत्र में पाइप लाईन के लिए खोदी गई लाईन के चलते कई कनेक्शन टूट गए है जिससे लोगों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है।
सब्जी मण्डी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पाइप लाईन के लिए की गई खुदाई में ध्यान नहीं रखने के कारण कई लोगों के नल कनेक्शन टूट गए है जिन्हें वापस नहीं जोड़ा गया है जिससे भ्ज्ञक्री गर्मी में उनके सामने पीने के पानी का भी संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने पाइप लाईन खुदाई में सावधानी बरतने की मांग की है ताकि परेशानी न हो ।