पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
By : vijay
Update: 2025-05-11 14:29 GMT

भीलवाड़ा |हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वतावधान में माननीय प्रदेश अध्यक्ष हिंदुस्तान स्काउट गाइड एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष में तेजस महोत्सव के अंतर्गत जिले में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और गौशालाओं में गायों को चारा खिलाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण की गई जिसमें जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट मोहन लाल महरिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महोदय के जन्म दिवस पर bjp जिला अध्यक्ष प्रशांत जी मेवाड़ा के हाथों से परिंदे अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही जिला सचिव नीरज जी शर्मा और रोवर रेंजर उपस्थित रहे।