आकोला में प्रज्ञा पुराण कथा व नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव प्रारंभ

Update: 2025-04-23 08:12 GMT
आकोला में प्रज्ञा पुराण कथा व नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव प्रारंभ
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में बुधवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा व नो कुण्डीय गायत्री महा यज्ञ एवं संस्कार महोत्सव प्रारंभ हुआ। गायत्री परिवार के सदस्य गंगाधर व्यास व केदार मल दरगड ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के इस दिन प्रातः बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर 8:15 बजे 51 जल कलशों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन हुआ और 9 बजे शोभायात्रा सत्संग गायत्री मंत्रों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई। 9:15 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक पहुंची और सत्संग कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर महिला मंडल से मीनाक्षी श्रोत्रिय, इंदू बाला कोतावत, स्नेलता त्रिपाठी,विद्या आचार्य, आशा ओझा, प्रतिभा पाटोदिया, हरिद्वार से गायत्री परिवार से सुरेश शर्मा, श्याम सुंदर सेन, विद्याधर ,नरेश कुमार,मदन लाल शर्मा, भंवरलाल जाट, शंकर लाल सोमानी, शिवनारायण सोनी, शंभू लाल डाड सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।

Similar News