महावीर जयंती पर शोभायात्रा, भजन संध्या व रक्तदान शिविर 9 से

Update: 2025-04-08 12:43 GMT
महावीर जयंती पर शोभायात्रा, भजन संध्या व रक्तदान शिविर 9 से
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा (हलचल)सकल श्वेतांबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम 9 अप्रैल से शुरू होंगे। चातुर्मास समिति के संयोजक ने बताया की पहला कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शांति भवन में भाषण प्रतियोगिता से होगा। इसमें भगवान महावीर के जीवन पर भाषण होंगे।  दोपहर 2 बजे शांति भवन में भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नाटिका होगी। शाम 7:30 बजे चित्रकूट धाम में भजन संध्या होगी।   10 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में - प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह 7 से 8 - बजे तक श्री जैन श्वेतांबर चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक होगा। सुबह 8 बजे महावीर पार्क में ध्वजारोहण होगा। 

10 अप्रैल सुबह 9 बजे महावीर पार्क से शोभायात्रा निकलेगी।  

चित्रकूट धाम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री तेरापंथ युक्क परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगेगा।  

Similar News