तेज हवा के साथ बारिश कई जगह गिरे पेड़

By :  vijay
Update: 2025-05-13 14:53 GMT
तेज हवा के साथ बारिश कई जगह गिरे पेड़
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, खरेड़, कांदा, पिथास आदि कई गांवों में मंगलवार दिनभर तेज उमस व गर्मी के बाद शाम को एकाएक मौसम का मिजाज बदला और शाम होते होते तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर चला रहा, बारिश के चलते लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली, वहीं तेज हवा के चलने से कांदा व चावंडिया क्षेत्र में कई जगह पेड़ धराशाई हो गए, पेड़ के गिरने से चावंडिया चौराहे से चावंडिया गांव में जाने वाला सड़क मार्ग बाधित हो गया ।।

Similar News