रक्षा बंधन 9 अगस्त को ये हे मुहूर्त

By :  vijay
Update: 2025-08-07 19:15 GMT
रक्षा बंधन 9 अगस्त को ये हे मुहूर्त
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा |पं.रमाशंकर गौतम । श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाएगा रक्षा बंधन पर्व इस बार 9अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। गौ सेवा महिला सम्मान सर्व ब्राह्मण एकता ऐसोसिएशन मुख्य कार्यालय कोटा धर्मगुरु शिवदास जी महाराज ने बताया कि इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन राखी बांध सकेंगे। इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक श्रवन नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष

संयोग रहेगा। जो कि शुभ फ्ल देने वाला योग बन रहा है। राखी बांधने हेतु प्रातः 7.49 बजे से 9.27 बजे तक शुभ वेला, दोपहर 12.17 बजे से 1.09 बजे तक अभिजित वेला, दोपहर 12.43 से 5.37 बजे तक क्रमशः चल- लाभ अमृत वेला में रक्षा बंधन का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।शिवदास महाराज जी ने बताया कि इस वेला में भाइयों की कलाई पर बहने राखियां एवं कुलगुरु अपने शिष्यों के। हाथों पर रक्षा सूत्र बांध सकेंगे।

शिवदास महाराज जी ने बताया कि श्रवन पूजन सूंड मांडने व जिमाने के लिए 9 अगस्त को भद्रा नहीं होने से पूरा दिन श्रेष्ठ है। इस दिन संरुति दिवस व श्रावणी उपाकर्म पूर्णिमा पुण्य, सावन का अंतिम दिवस, अमरनाथ यात्रा पूर्ण होने से यह पर्व विशेष महत्व वाला होता है।

Tags:    

Similar News