स्वास्थ्य सेवाओं मे गुणवत्तापूर्ण सुधार करने को लेकर आईएमए हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-05-09 08:07 GMT
स्वास्थ्य सेवाओं मे गुणवत्तापूर्ण सुधार करने को लेकर आईएमए हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और प्रभावी प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि इस बैठक में मातृ स्वास्थ्य निदेशालय, जयपुर से पधारे स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. अभिनव अग्रवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए फील्ड निरीक्षण कर रहे जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुवाना मे बेहतर व्यवस्थाओं को देखकर की प्रशंसा

बैठक से पूर्व स्टेट नोडल अधिकारी डॉ . अभिनव अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवाना का विजिट कर वहाँ की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और अन्य चिकित्सा संस्थानों को भी सुवाना की तर्ज पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। जिससे कि जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्ण राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर जोर

डॉ. अग्रवाल ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मां वाउचर योजना के तहत अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिलाने और एचआईवी व सिफलिस की अनिवार्य जांच सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

डॉ. अग्रवाल ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों को सर्टिफाइड करवाने और भूर्ण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए कानून की जागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने और मातृ मृत्यु के उपर्युक्त कारणों की समीक्षा कर निदान करने पर भी जोर दिया।

बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएनओ योगेंद्र पालीवाल, अरबन डीपीएम निशा आमेटा, डीपीसी तरुण चाष्टा, सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News