ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने का सरपंच संघ ने किया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-03-12 09:32 GMT

भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। पंचायत समिति सुवाणा के सरपंच संघ ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर सुवाणा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने के विरोध में आपत्ति जताते हुए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

पीसीसी मेम्बर राजेश चौधरी ने कहा कि सुवाणा, पालड़ी, हलेड़, आटूण, गठीला खेड़ा, पांसल, मालोला, आरजिया सहित 24 ग्राम पंचायतों को अगर नगर निगम में शामिल किया गया तो गांवों में निवासरत किसानों की आजीविका का साधन समाप्त हो जाएगा और जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा हो जाएगा।

सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को अगर नगर निगम में शामिल कर लिया गया तो गांव के लोगों का जो काम पंचायत स्तर पर आसानी से हो जाता है वह नगर निगम में आने पर काम नहीं हो पायेंगे और उन्हें दलालों के माध्यम से निगम में काम करवाने के लिए भी पैसा खर्च करना पड़ेगा और भ्रष्टाचार बढेगा। वहीं गांवों में चारागाह की जमीन अवाप्त हो जाएगी जिससे पशुओं के चरने के लिए जगह नहीं बचेगी और किसानों का दूध का धंधा ठप हो जाएगा, बिजली के बिलों की दर बढ जाएगी, पानी के बिल आयेंगे जिसे लोग नहीं चुका पायेंगे और किसान लोग बर्बाद हो जाएंगे। चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर दस बारह दिनों के अन्दर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम धरन प्रदर्शन करेंगे।

 इस अवसर पर आरजिया सरपंच पूर्णिमा कंवर, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुर्जर मालोला, पालड़ी सरपंच गोपाल जाट, हलेड़ सरपंच लाड देवी आचार्य, गठिलाखेड़ा सरपंच रेखा बलाई, आटूण के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल सनाढ्य, आरजिया के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह, पांसल के पूर्व सरपंच बद्रीलाल जाट,  क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, बड़ा महुआ सरपंच बद्रीलाल जाट, रूपाहेली सरपंच गीता देवी जाट, सुवाणा उपसरपंच सांवरलाल बलाई, एडवोकेट भैरूलाल बैरवा, मोहन लाल जाट, रिंकू जाट, नवीन सोनी, लालचन्द सेन, शिवराज वैष्णव, संजय जाट, दिनेश ओड़, करण गाडरी, रूस्तम शेख, गणेश आरजिया सहित प्रभावित पंचायतों के 24 गांवों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Tags:    

Similar News