ट्राफिक पार्क में स्कूल के छात्र-छात्राओं को करवाया भ्रमण यातायात नियमों की दी जानकारी
भीलवाडा, । राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान व सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 25 दिसंबर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार को प्रातः 11 बजे ट्राफिक पार्क में मयूर सीनियर सेकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को भ्रमण करवाया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी, रोड साइन के बारे में जानकारी तथा सेम्युलेटर बेस्ड पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण चालन के माध्यम से सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़, स्कूल प्रधानाचार्य कैलाश जैन सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।