रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने की जन-सुनवाई तुरंत कार्यवाही के दिए निर्देश
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-25 14:06 GMT

बिजौलियाँ(दीपक ) गुरुवार रात्री को ग्राम पंचायत लक्ष्मीखेड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीखेड़ा में रात्रि चौपाल और जन सुनवाई का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल को लेकर ग्रामीणों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने की जन-सुनवाई तुरंत कार्यवाही के दिए निर्देशउत्साह दिखा। उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।
रात्रि चौपाल के दौरान राजस्व, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज, सिंचाई, चिकित्सा विभाग से संबंधित 16 प्रकरण प्राप्त हुए ।
उपखण्ड अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर पालना भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।