भीलवाड़ा में "Happiness: Beyond the White Coat" विषय पर संगोष्ठि का आयोजन

भीलवाड़ा |मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में Happiness Beyond the White Coat" विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेडिकल छात्रों एवं चिकित्सकों को उनके पेशेवर जीवन से परे व्यक्तिगत खुशी, मानसिक संतुलन और आत्मिक संतुष्टि के महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ.वर्षा अशोक सिंह ने की। सत्र का संचालन जयपुर के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ *डॉ ललित मोहन शर्मा* द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को यह समझाने का प्रयास किया कि डॉक्टर के सफेद कोट के पीछे भी एक इंसान होता है, जिसकी भावनाएँ, इच्छाएँ और ज़रूरतें होती हैं।
सत्र में छात्रों को तनाव प्रबंधन, माइंडफुलनेस, वर्क-लाइफ बैलेंस, और आंतरिक खुशी पाने के विभिन्न उपायों से परिचित कराया गया। बातचीत के दौरान वक्ता ने बताया कि किस प्रकार मेडिकल शिक्षा और प्रैक्टिस के दौरान छात्रों पर अत्यधिक दबाव होता है और कैसे उन्हें अपने भीतर की खुशी को ज़िंदा रखना चाहिए।
छात्रों ने इस सत्र को बेहद प्रेरणादायक और उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में *नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, भीलवाड़ा* इकाई के अध्यक्ष डॉ जी वी दिवाकर, सचिव डॉ सुरेश भदादा, डॉ आर एस सोमानी, डॉ प्रकाश शर्मा, डॉ आर एस धाकङ, डी एल कास्ट, डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ अतुल हेडा, डॉ परिहार, डॉ चित्रा पुरोहित, डॉ शैशव सोमानी, डॉ महेश चौधरी, डॉ सोनल अग्रवाल, डॉ सहवाल एवं कई सम्मानित चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का मंच संचालन संयम कोठारी एवं कनिका माथुर ने किया। एनएमओ मंत्र जयेश नागर एवं कल्याण मंत्र प्रातिभ जैन द्वारा करवाया गया। विद्यार्थी कार्यकर्ताओं में तनिष्का सिंह, तुषार स्वर्णकार, चारु नानकानी, सिया खंडेलवाल एवं साथियों का कार्यक्रम आयोजन में अति महत्वपूर्ण योगदान रहा।