भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गड्ढों का साम्राज्य, लोगों को दे रहे है दर्द

Update: 2025-07-17 08:22 GMT

भीलवाड़ा (व‍िजय गढवाल) । भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे दिखाई देते हैं। इन गड्ढों की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। टैक्सी और टेम्पो में बैठे यात्रियों को इन गड्ढों के कारण झटके लगते हैं, जिससे कमर और पैरों में मोच और दर्द की शिकायतें आम हैं। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि भीलवाड़ा की जनता और बाहर से आने वाले यात्रियों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके। यात्रियों का कहना है कि गड्ढों की वजह से सफर असुरक्षित और कष्टदायक हो गया है। इस समस्या का समाधान ज़रूरी है।

Similar News