सामाजिक सहयोग: बच्चों के लिए वितरित किए 280 जर्सी, जूते और मौजे

Update: 2025-12-15 09:26 GMT

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया खुर्द (बनेड़ा) भीलवाड़ा में आज सामाजिक सहयोग की एक मिसाल देखने को मिली। निर्मला देवी सेवा संस्थान भीलवाड़ा और सारथी गोल्ड भीलवाड़ा के द्वारा स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को 280 जर्सी, 280 जूते और 280 मौजे वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर सारथी गोल्ड की चेयरपर्सन बीना बांगड़, एकता औस्‍तवाल, दीपशिखा , नीलू , वर्षा बियानी, प्रतीक्षा , तरंग जैन, सौरभ  बाफना और जुगल किशोर  मोदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार जाट, जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

विद्यालय प्रशासन ने इस प्रेरणादायक सहयोग के लिए समस्त भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

Similar News