महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर कि छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Update: 2025-12-15 12:51 GMT

भीलवाड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर कि छात्राओं द्वारा आज व्यावसायिक शिक्षा के अपेरल ट्रेड के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण किया गया। प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी, व्याख्याता लता परिहार शारीरिक शिक्षिका मीना सिंघवी वरिष्ठ अध्यापिका सावित्री वैष्णव ने भ्रमण दल को बस से रवाना किया। भ्रमण दल के प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दल सबसे पहले पोरवाल सिंथेटिक पहुंचा जहां पर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूरी इकाई का भ्रमण करवाते हुए बताया कि यार्न कहां से प्राप्त किया जाता है, फिर यार्न से बीम बनाया जाता है, बीम बनाने की सारी प्रक्रिया बताई फिर किस प्रकार से मशीन में यह लगा कर के कपड़ा बनता है यह सारी प्रक्रिया बताइ जिसको बालिकाओं ने उत्साह के साथ समझा और जो समस्या थी इसके बारे में और जानकारी उनसे प्राप्त की और इसके बाद में m LV TECS एमएलबीटीसीएस वहां पर गए जो एक सिलाई केंद्र है ,यहां पर किस प्रकार से कपड़ों की कटाई की जाती है, उन्होंने एक ऐसी मशीन बताइ जिसमें एक साथ 1500 पीस को काटा जा सकता है और फिर विभिन्न कंपनियों की सिलाई मशीनों को देखा ओर इनके बारे में विशेष जानकारी ली इन सिलाई मशीनों से किस प्रकार से सिलाई की जाती है व जो सिलाई कर रही महिलाओं से भी विशेष बातचीत की उनसे जानकारी ली और उसके बाद में प्रेस करना और अंत में किस प्रकार से उनको पैकिंग किया जाता है। यह सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई। सह प्रभारी भावना शर्मा ने बताया कि भ्रमण के लिए कक्षा 9 और 10 की 70 छात्राएं औद्योगिक भ्रमण पर गई। अंत में हरनी महादेव में प्रकृति अध्ययन करते हुए सभी ने अल्पाहार किया।

Tags:    

Similar News