पीएम केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम
भीलवाड़ा | सी बी एस ई बोर्ड के कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किये गए I पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय का कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा I कक्षा 12 में वाणिज्य संकाय में जाहन्वी सोमानी ने 98.40 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में आशुतोष मीणा ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया I कक्षा 10 में तनवीर सिंह रानावत ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया I कक्षा 12 विज्ञान में अभय कुमार एवम विशेष यादव ने क्रमशः दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया I कक्षा 12 वाणिज्य में आदित्य भूषण तथा कृति माहेश्वरी क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय रहे I कक्षा 10 के छात्र हितेश कुमार मीणा तथा सखी विजयवर्गीय ने विद्यालय में द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया I विद्यालय प्राचार्य के अनुसार विद्यालय के छात्र अभय कुमार छीपा ने रसायन विज्ञान में 100 अंक तथा आशुतोष मीणा एवम सक्षम चौधरी ने कंप्यूटर विज्ञान में पूरे 100 अंक प्राप्त किये I इसके अतिरिक्त जाहन्वी सोमानी ने एकाउंटेंसी में पूरे 100 अंक प्राप्त किए I विद्यालय प्राचार्य दीपक कुमार जुनेजा ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिये सभी विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यालय के शानदार परिणाम का श्रेय अध्यापकों की टीम,छात्रों की कड़ी मेहनत, उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग को दिया है I