पोक्सो कानून प्रावधानों के बारे में विद्यार्थीयों को बताया, किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार अध्यक्ष अभय जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में पोक्सो एक्ट तथा जेजे एक्ट के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन महेश शिक्षा सदन विद्यालय में किया गया ।
कार्यक्रम के अनुक्रम में दैवांगिनी औदिज्य द्वारा बेड टच गुड टच तथा जेजे एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। इसी क्रम अनिल गुप्ता न्यायाधीश पोक्सो एक्ट द्वारा पोक्सों कानून प्रावधानों के बारे में विद्यार्थीयों को बताया।
कार्यक्रम के दौरान दस्तक संस्थान द्वारा पोक्सो एक्ट पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट नगेन्द्र सिंह ,बार अध्यक्ष राजेश शर्मा, अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार कचैलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता कुणाल औझा द्वारा किया गया।