भारत विकास परिषद गुलाबपुरा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-05-04 12:46 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल ,भारत विकास परिषद गुलाबपुरा शाखा का दायित्व ग्रहण एवं भामाशाह सम्मान समारोह प्रांतीय संयोजक सम्पर्क रजनीकांत आचार्य एवं जिला समन्वयक महावीर सोनी के सानिध्य में सार्वजनिक धर्मशाला गुलाबपुरा में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन से हुआ

तत्पश्चात वंदे मातरम गायन हुआ शाखा सचिव दिनेश छतवानी ने शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं वित्त सचिव शिवदयाल डाड ने वर्ष 24-25 का लेखा-जोखा प्रस्तु किया

तत्पश्चात सत्र 25- 26 के लिए कार्यकारिणी अध्यक्ष संपत व्यास सचिव दिनेश कुमार छतवानी एवं वित्त सचिव महादेव मूंदड़ा महिला संयोजि मुन्नी जागेटिया के साथ नए दायित्व धारियों को रजनीकांत आचार्य एवं महावीर सोनी ने शपथ दिलवाई ।

गुलाबपुरा शाखा में नए सत्र 25 26 के लिए नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यो को दम्पति सहित शपथ दिलवाई गई ।

वर्ष पर्यन्त शाखा को सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं गुलाबपुरा श्रैत्र के पत्रकारों को मोमेंटो भेंटकर ओपर्णा ओढाकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ

अंत में समस्त परिषद परिवार सदस्यों एवं अतिथियों ने स्नेह भोज में सहभागिता दी।

Tags:    

Similar News