कुंवाड़ा खान में जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए

By :  vijay
Update: 2025-01-19 17:48 GMT

भीलवाड़ा मणि एजुकेशनल सोसाइटी भीलवाड़ा द्वारा स्वेटर वितरण किया सोसायटी की सचिव अनुराधा झा ने बताया कि आज कुंवाड़ा खान भीलवाड़ा के पास के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा निवासी आज मुंबई से आए टीवी कलाकार

जिन्होंने लगभग 30 भीलवाड़ा आजाद नगर निवासी गिरीश सोनी ने बचपन में जो सपना संजोया, वो मुंबई में साकार हो गया। गिरीश अब छोटे पर्दे के कलाकार के रूप में न केवल पहचाने जाने लगे हैं। अपनी कला का प्रदर्शन कर भीलवाड़ा का नाम भी रोशन कर रहे हैं। सोनी टीवी के शो एक नई पहचान में पूनम ढिल्लो के अगेंस्ट में विलेन का रोल किया। इसके बाद 30 सीरियल में काम किया। गिरीश ने तारक महता का उल्टा चश्मा, भंवर, दिया और बाती, महाबली हनुमान, दिल दोस्ती डांस, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल, हम सफर, एक नई पहचान, सीआईडी, सावधान इंडिया, महाराणा प्रताप, और प्यार हो गया, सतरंगी ससुराल, एजेंट राघव, जमाई राजा, कबूल है, सुहानी सी एक लड़की, कैसी ये यारिया, लाजवंती जैसे प्रमुख धारावाहिक में काम किया है। आज उनके हाथों से बटवाये गए बच्चों को व सोनी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनको कहा पर आप पढ़ लिखकर अपना माता-पिता का नाम के साथ साथ भीलवाड़ा का नाम रोशन करना आज संस्था का उद्देश्य सर्दी के प्रकोप से बच्चों को सुरक्षित रखते हुए उनकी शिक्षा में आने वाली बाधाओं को कम करना है।

 

Similar News