अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का जयपुर में संघर्ष चेतना महाधिवेशन, 19 जनवरी को चेतावनी महारैली
भीलवाड़ा | राज्य सरकार की संवाद हीनता एवं संवेदनहीनता के विरोध में खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम वैशाली नगर जयपुर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा की अध्यक्षता में 88 संगठनों के 1500 से ज्यादा कर्मचारियों एवं सैकड़ो संविदा कार्मिकों की उपस्थिति में संघर्ष चेतना महा अधिवेशन आयोजित हुआ । कर्मचारी महासंघ भीलवाड़ा केजिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि महाधिवेशन में भीलवाड़ा से 21 सदस्यों का प्रतिनिधीमंडल शामिल हुआ, महाधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा के बाद भी राज्य सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवाओं के कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन नहीं करने, पदोन्नतियां नहीं करने, वेतन विसंगति दूर नहीं करने, संविदा कार्मिकों का नियमितिकरण नहीं करने एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने तथा पुरानी पेंशन से छेड़छाड़ करने के विरोध में संघर्ष को तेज करने का निर्णय किया गया, जिसके तहत प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करते हुए 19 जनवरी 2026 को राजधानी जयपुर में विशाल चेतावनी महारैली आयोजित करने का निर्णय किया गया जिसमें प्रदेश के 41 जिलों से एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों का भाग लेने की रणनीति तैयार की गई ।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने बताया कि अधिवेशन से पूर्व महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलों में संघर्ष चेतना यात्रा निकालकर कर्मचारियों से संवाद कायम किया था, जिससे आज बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया तथा अधिवेशन के दौरान सरकार की दोहरी नीतियों के विरोध में कर्मचारियों का गुस्सा फूटा। आज अधिवेशन में महासंघ के 11 सूत्री मांग पत्र में से सात मांगो को पूर्ण करवाने के लिए 07 संकल्प पारित कर, आर पार के संघर्ष का निर्णय किया गया तथा घोषणा की गई कि इन संकल्पों के पूर्ण होने तक हम निरन्तर संघर्ष करेंगे ।
महासंघ के 07 संकल्प :–
1:–पदोन्नति विसंगति दूर करवाना
2:–वेतन विसंगति दूर करना
3:–पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा सुनिश्चित करना
4:–संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण करवाना
5:– पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी करवाना
6:–विभिन्न विभागों निगम और बोर्ड को समाप्त कर किया जा रहे निजीकरण को बंद करवाना
7:– कर्मचारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने बताया की अधिवेशन को 41 जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला संयोजकों के साथ ही महासंघ के घटक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्रियों ने संबोधित करते हुए पूरी ताकत से महासंघ के आंदोलन के आगामी चरणों को सफल करने एवं 19 जनवरी 2026 की रैली में प्रत्येक जिले से हजारों कर्मचारियों के साथ भाग लेने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। इस महाधिवेशन में भीलवाड़ा से जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के अलावा कन्हैयालाल शर्मा, नलिन शर्मा, भेरूसिंह राजपूत, घनश्याम टेलर, गणेश शर्मा, शंकर माली, अशोक जीनगर सहित 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ।
