भाजपा वह पार्टी जहां प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान और मूल्यांकन होता है - मेवाड़ा

Update: 2025-12-15 13:50 GMT

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी की जिला संगठनात्मक एवं परिचय बैठक जिला कार्यालय पर जिला प्रभारी संजय जैन (ताऊ) के मुख्य आतिथ्य, सह प्रभारी मिट्ठूलाल जाट के सानिध्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं विधायक लादूलाल पीतलिया, लालाराम बैरवा, उदयलाल भडाना, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में जिला प्रभारी संजय जैन ने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश को परम वैभव तक ले जाने के लिए कार्य करें। कार्यकर्ता स्वस्थ और स्वच्छ मन से यदि कार्य करेंगे तो परिणाम दुगुना मिलेगा। प्रत्येक कार्यकर्ता की यही सोच रहे कि संगठन बड़ा है व्यक्ति नहीं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के कार्यकर्ता तो किसी भी कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम है। इन्हीं के दम पर ही भीलवाड़ा चुनावों में कांग्रेस मुक्त हुआ है। जिला सहप्रभारी मिठूलाल जाट ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है जिसके करोड़ों हाथ वे कार्यकर्ता है जो निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे है। कैसी भी संगठन में अनुशासन स्व अनुशासन से आता है और यही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा वह पार्टी है जहां कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है और समय समय पर उसका यथोचित मूल्यांकन भी किया जाता है। जिला भाजपा भी ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर अनेकों अभियानों में प्रदेश में अव्वल रहा है। उन्होंने इस अवसर पर जिला संगठन की गति प्रगति का रिपोर्ट कार्ड भी जिला प्रभारी को सौंपा।

*राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला बैठक में उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया और दो वर्षों में हुए ऐतिहासिक जन कल्याणकारी कार्यों के लिए बधाई दी।

*सीएम शर्मा को 130 पदाधिकारियों ने पोस्टकार्ड लिख दी जन्मदिन की बधाई*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर जिला बैठक के दौरान उपस्थित लगभग 130 अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने पोस्टकार्ड पर अपना शुभकामना संदेश लिख बधाई प्रेषित की। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं की भावना मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए सभी पोस्टकार्ड जिला प्रभारी संजय जैन को सौंपे।

*जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का परिचय सत्र आयोजित*

जिला बैठक में परिचय सत्र के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी एवं सहप्रभारी के समक्ष अपना विस्तृत परिचय, कार्यक्षेत्र एवं दायित्व की जानकारी रखी। इसके बाद सेवा सुशासन पखवाड़े के दौरान आयोजित हो रहे कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।

*खुशी को भेंट किया श्रवण यंत्र, राठौड़ और गुर्जर का किया सम्मान*

जिला बैठक के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सहाड़ा विधानसभा के राजपुरा गांव की रहने वाली बालिका खुशी खारोल को अतिथियों द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर का कोटा देहात जिला सह प्रभारी मनोनीत होने और वरिष्ठ नेता उम्मेदसिंह राठौड़ के जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया।

जिला बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। अंत में आभार जिला महामंत्री अविनाश जीनगर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलेभर से अपेक्षित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News