जिला स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता 23 दिसंबर को

Update: 2025-12-16 13:30 GMT

भीलवाड़ा जिला खो खो संघ मान्यता के तत्वाधान में जिला स्तरीय ओपन सीनियर खो खो बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता दिनांक 23 दिसंबर 2 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज मोदी मैदान आयोजित की जाएगी संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि चयनीत खिलाड़ी राज्य स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता खाटू श्याम सीकर में आयोजित होगी संघ के सचिव मायाकांत शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा बदनोर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे सभी खिलाड़ी अपने आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ में लाए और आज संघ की आवश्यक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता रामपाल चौधरी की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की गई बैठक में संघ के अनिल खारीवाल श्रवण खटीक सीताराम बसीटा नरेश ओझा आरिफ मोहम्मद परमवीर सिंह दीपक सिंह अर्जुन सिंह उपस्थित थे। प्रतियोगिता में चयन समिति श्रवण खटीक सीताराम बसीटा आरिफ मोहम्मद पवन खटीक अर्जुन सिंह उर्वशी पवार प्रतिभा कंवर अंजना नुवान अर्जुन सिंह प्रतियोगिता आयोजन सचिन केसर सिंह होंगे

Similar News