“अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचना हो प्राथमिकता”-सांसद

© दिशा समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, सांसद ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
© जिला कलक्टर सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
भीलवाड़ा, । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को सांसद श्री दामोदर अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, कार्यवाहक एसीईओ मधुसूदन रत्नू, संबंधित विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सांसद श्री अग्रवाल द्वारा प्रत्येक विभाग की योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पात्र सभी लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से मिलना सुनिश्चित किया जाए।
सांसद श्री दामोदर अग्रवाल ने बैठक में कहा कि कई सामाजिक-आर्थिक मानकों पर भीलवाड़ा ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे यह जिला न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर में तेज़ी से उभरते हुए जिलों में शामिल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिला एक औद्योगिक, विकसित और संभावनाओं से परिपूर्ण जिला प्रतीत होता है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन हो, तो उसे साझा करें कृ उसका समाधान मिल-बैठकर किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले को विकास की उसी गति से आगे बढ़ाना होगा, जिसकी पहचान आज भीलवाड़ा ने बनाई है।
उन्होंने बैठक में “ड्रोन दीदी” योजना की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि महिलाओं को प्रेरित करने हेतु ड्रोन डिमॉन्स्ट्रेशन किए जाएं और यह विचार किया जाए कि जिले में ड्रोन दीदी की संख्या में वृद्धि कैसे की जा सकती है।
उन्होंने परंपरागत कृषि विकास योजना को ज़रूरी बताते हुए कहा कि इससे पेस्टीसाइड और यूरिया जैसी रासायनिक निर्भरता से मुक्ति मिल सकती है और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और मंडी भाव की जानकारी देने के लिए मंडियों/पंचायत समिति स्तर में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने पर भी विचार हुआ। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा में सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने युवाओं की स्किल वृद्धि हेतु प्रभावी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बताया कि जिले में विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और ग्राम स्तर पर योजनाओं की प्रगति की सतत समीक्षा की जा रही है। ज़िला कलक्टर ने सभी विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ ज़िले की प्रगति और विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया, जिन पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में सांसद श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं और आगामी बैठक से पूर्व सभी विभागीय सदस्य पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक प्रारंभ करने से पूर्व सभी ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मौन रखा गया ।