पुर उपनगर पुर मे1 फरवरी को पुर में होने जा रहे हिंदू सम्मेलन के निमित्त पुर नगर की मातृ शक्ति द्वारा एक बैठक रखी गई बैठक में कलश यात्रा, प्रभात फेरी, आयोजन की पूर्व संध्या पर माथे पर दीप लेकर नगर में एक रैली के लिए भी सहमति बनी।
प्रचार के लिए आपस में बातचीत और अधिक से अधिक संख्या लाने का सभी संकल्प लिया।
सभी ने अपने अपने मोहल्ले में पत्रक और पीले चावल के साथ निमंत्रण देना का भी निश्चय किया।
बैठक में कुल 45 मातृशक्ति ने भाग लिया।