आटूण ग्राम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का काम जारी, प्रशासन सोया नींद में
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-05-01 11:30 GMT
आटूण (प्रहलाद तेली)। पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत आटूण जो हाल ही में नगर निगम में शामिल हुई है। जहां आटूण व ठगों का खेड़ा रोड पर करोड़ों की जमीन पर फर्जी कागजात से लोगों द्वारा कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने जेसीबी से खुदाई कर कब्जा कर लिया तो कईयों ने पत्थर डाल दिये और तार जाली तक लगाकर अपना अधिकार जमा लिया।
आज गुरूवार को भी लोगों द्वारा फर्जी कागजात से कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा था जिससे लोगों के बीच कहासुनी भी हुई। वहां पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर कई लोग भी इकट्ठे हो गये और आपस में उलझते नजर आये। करोड़ों की जमीन पर हो रहे कब्जों को लेकर स्थानीय पटवारी व जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए है।