भीलवाड़ा। योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा विद्यालयों में आयोजित किया तुलसी पूजन दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
सफला एकादशी के दिन सोमवार को योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पालड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के तीन विद्यालयों में तुलसी पूजन दिवस का कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुरा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलीखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी माता का विधिवत पूजन किया गया।
वरिष्ठ साधक गौरीशंकर गोपलान ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस का उद्देश्य नई पीढ़ी में संस्कार, स्वास्थ्य एवं प्रकृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
कोर कमेटी सदस्य चंद्रशेखर जोशी ने तुलसी के धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तुलसी भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो घर-घर में सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं शुद्ध वातावरण प्रदान करती है।
समिति अध्यक्ष ओम शर्मा ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं से जोड़ने, संस्कारों के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया गया।
आश्रम संचालक कैलाश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने तुलसी पूजन कर भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया।
युवा सेवा संघ के अध्यक्ष भगवान नामा ने बताया कि आने वाली 25 दिसंबर तक तुलसी पूजन कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।
