यूनेस्को का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 14 मई से बैंगलुरू में होगा
भीलवाड़ा । संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को क्लब (सीयूसीएआई) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कर्नाटका के प्रांत की राजधानी बैंगलुरू के बेनसून टाउन स्थित इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट पर 14 मई से शुरू होगा।
स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि इस अधिवेशन में देशभर के यूनेस्को क्लब मेम्बर सहित स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नेमी चंद चौपड़ा, जिला यूनेस्को के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन सहित कई जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस अधिवेशन में देशभर से आने वाले विचारक, चिंतक और यूनेस्को से जुड़े विभिन्न समसामयिकी एवं राष्ट्रीय विकास से जुड़े मुद्दों सहित ‘‘पर्यावरण क्षरण एवं जल संरक्षक’’ विषय पर चर्चा (सेमिनार) करेंगे। इस अधिवेशन में कन्फडरेशन ऑफ यूनेस्को क्लब एण्ड एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (सीयूसीएआई) के समस्त क्लब सदस्य भी शामिल होंगे। माली ने यह भी बताया कि अधिवेशन को लेकर बैंगलुरू में तैयारियां जोरों पर की जा रही है। देशभर से भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की शैक्षिक, सामाजिक भ्रमण का कार्यक्रम भी तय किया गया है। इसके तहत आगन्तुकों को बैंगलुरू के विधानसभा, लाल बाग बोटानिकल गार्डन, इस्कॉल टेम्पल सहित धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों व एतिहासिक स्मारकों के अवलोकन के साथ इनके इतिहास से भी अवगत कराया जायेगा। ताकि विश्व मंच पर यहां के पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। इस अधिवेशन में राजस्थान से चुने हुए अलग-अलग जिलों के मात्र 8 मेम्बर ही भाग ले सकंेगे।