दोवनी गांव में विष्णु महायज्ञ 151 जल कलशों की शोभायात्रा के साथ प्रारंभ

By :  vijay
Update: 2025-04-28 15:20 GMT
दोवनी गांव में विष्णु महायज्ञ 151 जल कलशों की शोभायात्रा के साथ प्रारंभ
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के दोवनी गांव में सोमवार को विष्णु महायज्ञ 151 जल कलशों की शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण भट्ट ने बताया कि इस दिन 11:15 बजे 151 जल कलशों की शोभायात्रा भगवान चारभुजा मंदिर प्रांगण से रवाना हुई जो 12:15 बजे बनास नदी किनारे पहुंची जहां पर 151 जोड़ों का हिमाद्री स्नान, हवन पूजा आरती हुई । 1:15 बजे शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ 2:15 बजे गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई भगवान चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण यज्ञशाला पहुंची। जहां पर आरनी मंथन द्वारा अग्नि प्रवेश हुआ। तथा प्रधान कुंड की बोली नारायण गरड गुर्जर के नाम 70 हजार रुपये में व मंडप कलश की बोली जोधा गुर्जर के नाम 24 हजार रुपये में छुट्टी। मंगलवार को महायज्ञ में 151 जोड़े वैदिक मंत्रों की आहुति लगाएंगे। तथा 4 मई को भगवान चारभुजा नाथ की मूर्ति स्थापना के साथ महायज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News